लखनऊ, नवम्बर 16 -- शहर की हवा फिर दमघोंटू होने लगी है। लालबाग, तालकटोरा, अलीगंज और गोमती नगर में धुएं से होने वाले प्रदूषण का उच्चतम स्तर 247 से 314 तक पहुंच गया है। ऐसे में नगर आयुक्त ने शनिवार को सिटी लेवल इम्लीमेंटेशन समिति की बैठक बुलाई। एल्डिको ग्रीन के एसबीएम हॉल में हुई इस बैठक में प्रदूषण नियंत्रण और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यह पाया गया कि कई वाहन खुले में रेत, गिट्टी, मिट्टी जैसी सामग्री भरकर बिना ढके ढोते हैं, जिससे उड़ती धूल पूरे मार्ग में फैल जाती है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखकर ऐसे वाहनों पर सख्त चालान लगाने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने आदेश दिया कि शहर में लगी सभी एंटी-स्मॉग गन्स की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। जलकल विभाग के पास उपलब्ध अतिरिक...