मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर। शहर का पक्कीसराय चौक लालबत्ती वाला चौराहा है। यहां पर रेड सिग्नल पर रुकना है और हरी बत्ती जलते ही आगे बढ़ जाना है। यहां अवैध पार्किंग पर चालान कट जाएगा, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है। लालबत्ती वाले इस चौराहे पर सड़क पर ही ऑटो व ई-रिक्शा का अवैध स्टैंड है, जिसके कारण यहां रोज जाम लगता है। चौराहे पर जाम में फंसने के बाद आमलोगों का चालान कट जाता है, लेकिन अवैध पार्किंग के लिए ऑटो व ई-रिक्शा का चालान नहीं कटता है। अवैध स्टैंड के कारण जाम से पक्कीसराय के दुकानदार परेशान हैं। उनका कहना है कि जाम के कारण ग्राहक नहीं रुकते हैं। कारोबार चौपट हो गया है। यहां पर नगर और मिठनपुरा थाने की गश्ती पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी आती है, लेकिन अवैध ऑटो पार्किंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। पक्कीसराय चौक के दुकानदार ऑटो ...