मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- सिकरहना। नेपाल में हो रही बारिश से लालबकेया नदी उफान पर है। लालबकेया नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.33 मीटर ऊपर बह रहा है। नदी में खतरे का निशान 71.15 मीटर है। जबकि जलस्तर रविवार की संध्या 72.48 मीटर पर था। नेपाल से निकलने वाली कई नदियां भी उफान पर है। नेपाल के रौतहट जिलान्तर्गत गौर से करीब दस किलोमीटर दूर परोहा नगरपालिका के वार्ड नं 4 में लालबकेया नदी का बांध टूट जाने से इसका पानी सोमवार तक ढाका प्रखंड क्षेत्र के सरेह में फैलने की संभावना है। अभी भी नेपाल के जान नदी उफनाने से इसका पानी गुआबारी तटबंध से सटे पश्चिम हीरापुर के रास्ते ढाका प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश करने लगा है। इससे लोग बाढ़ को लेकर सशंकित है। ढाका प्रखंड में इसी रास्ते से नेपाल से बाढ़ का पानी आता है और ढा...