सोनभद्र, मई 2 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत वार्ड क्रमांक-14 कहुआनाला स्थित चाणक्यपुरी कालोनी में एनसीएल की जमीन -प्राकृतिक नाले पर कब्जे से दर्जनों आवासों की जलनिकासी बंद होने का विवाद तूल पकड़ रहा है। प्रभाावित लगभग दो दर्जन कालोनीवासियों द्वारा सीएम हैल्पलाइन -आईजीआरएस पर लगभग 26 बार शिकायत करने के बाद भी मामले का निस्तारण करने में असफल प्रशासन ने अब नाला विवाद सुलझाने की जगह शिकायत कर्ताओं पर 126/135 भा न सु सा की कार्रवाई कर दो मई को उपजिलाधिकारी कार्यालय तलब कर लिया है। शिकायतकर्ताओं प्रेमधर मिश्र,अनूप श्रीवास्तव,हलधर राय,सुरेश कुमार,रमेश चन्द्रलाल,गजेन्द्र सिंह,बीना श्रीवास्तव अरूण कुमार आदि दर्जनों प्रभावितों का आरोप है कि कालोनी के पीछे प्राकृतिक नाला व एनसीएल ककरी की जमीन पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लिया। इसक...