धनबाद, जुलाई 12 -- जोड़ापोखर। जोड़ापोखर पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह लक्ष्मी कोलियरी स्थित लालपुल के समीप एक भट्ठा पर छापामारी की। कोयला लोड ट्रक के चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने भट्ठे में 40 टन कोयले की जांच पुलिस कर रही है। वही भट्ठा कर्मियों का कहना है कि उक्त कोयला डीओ का है। कोयले से संबंधित कागजात पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस कोयले की कागजात की जांच कर रही है। बताते है कि जोडापोखर थाना क्षेत्र के लालपुल में एक हार्डकोक कॉक भट्ठा संचालित है। जहां डीओ के तहत कोयले की खरीदारी कर सॉफ्ट कॉक बनाकर बिक्री करने का कार्य किया जाता है। इस क्रम में भट्ठा में डीओ के कोयला के आड़ में अवैध कोयले की खरीद बिक्री करने की मिली गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने पुलिस बल के साथ छापामारी की। थाना ...