देहरादून, मई 15 -- ब्रह्मपुरी के पार्षद सतीश कश्यप ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने सहारनपुर स्थित लालपुल के पास बाहरी प्रदेशों के मजदूरों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है। बताया कि उनके द्वारा बोर्ड बैठक में इसके लिए प्रस्ताव भी रखा गया था। बताया कि यहां मजदूरों के जमावड़े से कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है, जिससे स्थानीय निवासी, दुकानदार, राहगीर, स्कूली बच्चे और महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही मजदूरों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...