पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- लालपुर, संवाददाता। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में शुक्रवार देर रात बाघ के हमले से हड़कंप मच गया। गांव के निवासी बचन सिंह के घर के पीछे घूम रहे छुट्टा बछड़े पर बाघ ने हमला किया और उसे उठा ले गया। बाघ बछड़े को घसीटते हुए गांव निवासी सुम्मेर लाल कश्यप के गन्ने के खेत तक ले गया। पूरी रात उसे खाया। गन्ने के खेत में अभी भी बाघ के होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक खेत घरों से महज थोड़ी ही दूरी पर है। जिसके कारण लोग बेहद दहशत में हैं। ग्रामीण अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं, क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग टीम सूचना के बाद मौके पर नहीं पहुंची। इस पर लोगों में आक्रोश भी देखा गया। हालांकि, सामाजिक वानिकी की टीम मौके पर बाद में पहुंची और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रहने और साव...