रुद्रपुर, अगस्त 3 -- किच्छा, संवाददाता। लालपुर में चोरों के गिरोह ने होटल के बाहर खड़ी सात बाइकें चुराने का प्रयास किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की। रविवार को लालपुर के निवासी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि लालपुर में कुछ दिनों से चोरों की सक्रियता देखी जा रही है। जिसके कारण स्थानीय लोग जाग कर रात काट रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार रात्रि चोरों के गिरोह ने होटल के बाहर खड़ी बाइक के प्लग डायरेक्ट कर उन्हें चुराने का प्रयास किया, लेकिन एक स्थानीय नागरिक के समय पर पहुंच जाने पर चोर मौके पर फरार हो गए। पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सभी लोगों को अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील करते हुए लालपुर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का भर...