फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 11 -- कायमगंज, संवाददाता लालपुर पट्टी गांव में इकलौते बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने बीमारी से मौत होना बताया है। जवान बेटे की मौत कर परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के लालपुर पट्टी गांव में बुधवार को 25 वर्षीय सोनू की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. अमरेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजन शव लेकर घर पहुंचे। इधर सूचना अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को मेमो के माध्यम से भेज दी। गुरुवार को एसएसआई सुरजीत सिंह ने मृतक के घर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। परिजनों का कहना है कि सोनू को करीब एक माह से पीलिया था, जिसका इलाज प्राइवेट डॉक्टर से चल रहा था, लेकिन अ...