बिजनौर, नवम्बर 11 -- मायापुरी में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लालपुर मान की टीम ने जीता। गांव मायापुरी में चल रहे डे नाइट कबड्डी टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला लालपुर मान और मायापुरी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें लालपुर मान की टीम ने मायापुरी को 20- 18 से हराकर टूर्नामेंट जीता, इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लालपुर मान ने सौफतपुर को 22-18 और मायापुरी ने बाकरपुर को 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, मुख्य अतिथि रामचरण सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को नगद धनराशि व शील्ड देकर पुरस्कृत किया, फाइनल मैच में बेस्ट रेडर का पुरस्कार मायापुरी टीम के अर्पित कुमार और लालपुर मान टीम के ब्रूशली को दिया गया, टूर्नामेंट में राहुल कुमार, अर्पित, मिथुन, विशाल, विनीत, मोनू, आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...