रांची, मई 13 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। खलारी बाजारटाड़ से लपरा जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित लालपुर पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो जाने से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। पुल की छड़ और सीमेंट से बनी दोनों ओर की रेलिंग कई हिस्सों में टूट चुकी है, जिससे सुरक्षा का संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल से खलारी, लपरा और केडी की ओर प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। पुल के दोनों ओर सड़क घुमावदार और ढलान वाली है, जिससे नियंत्रण खोने पर वाहन सीधे नीचे गिरने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले भी कई वाहन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर चुके हैं, जिससे जनहानि का खतरा बना रहता है। रेलिंग नहीं होने से बाइक सवार, पैदल चलने वाले और छोटे वाहन चालक भय के साये में इस पुल को पार करते हैं। खासकर बरसात और अंधेरे में य...