फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- कायमगंज, संवाददाता। लालपुर पट्टी गांव में पुलिस ने छापा मार कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नगर से सटे गांव लालपुर पट्टी स्थित ट्यूबबेल के पास जुआ का फड़ लगा है। इस पर पुलिस हरकत में आई। मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जुआ खेलते मेंहदीबाग निवासी संजय, घसिया चिलौली निवासी सलमान व पदम के अलावा ट्रांसपोर्ट चौराहा निवासी शिवम् को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से 2410 रुपए और ताश के पत्ते बरामद हुए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...