हल्द्वानी, मार्च 16 -- हल्द्वानी। आरटीओ रोड स्थित लालपुर नायक गांव में बीते दो दिनों से ट्यूबवेल खराब है। ट्यूबवेल तकनीकी खराबी के कारण नहीं चल पा रहा है। जिस कारण हजारों की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव की आबादी सात हजार से अधिक है। जबकि यहां पर उपभोक्ता 500 से अधिक हैं। होली के दौरान पानी नहीं होने के कारण लोगों को तमाम समस्याएं झेलनी पड़ी। उनका कहना था कि कम से कम होली पर्व पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था विभाग को करनी चाहिए थी। नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता कविंद्र पंत ने बताया कि तकनीकी कारणों से खराब ट्यूबवेल को सही कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...