रुद्रपुर, जनवरी 27 -- किच्छा, संवाददाता। लालपुर में चुनाव के दौरान पूर्व प्रधान पर भाजपा नेता को धमकाने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान पर केस दर्ज कर लिया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष अजय चन्द्रा निवासी लालपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लालपुर नगर पंचायत में भाजपा ने सभासद पद के लिए किसी को चुनाव चिह्न आवंटित नहीं किए थे। इस कारण वह भाजपा समर्थित प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहे थे। बताया कि लालपुर का पूर्व प्रधान गोल्डी मुंजाल किसी अन्य को चुनाव लड़ा रहा था। आरोप है कि इस कारण गोल्डी ने उनसे चुनावी रंजिश रखनी शुरू कर दी। बीती 24 जनवरी की दोपहर वह स्कूटी से रामेश्वरपुर गेट से आ रहे थे। आरोप है कि इस दौरान पीछे से गोल्डी मुंजाल कार से आया और उनकी स्कूटी के आगे कार लगाकर गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि गोल्डी ने उनके स...