रांची, नवम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची की रहने वाले एक छात्रा लालपुर के एक हॉस्टल से लापता हो गयी। परिजनों ने सागर मिर्धा नामक युवक पर बेटी के अपहरण की आशंका जतायी है। इस मामले में लड़की के पिता के बयान पर सागर मिर्धा के विरुद्ध लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। नाबालिग छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को पुत्री से मिलने के लिए हॉस्टल गए थे। बातचीत करने के बाद काम पर वापस लौट गए। कुछ देर बाद उनकी पत्नी ने बताया कि पुत्री का मोबाइल स्विच ऑफ है। यह सुनकर वह दोबारा हॉस्टल पहुंचे तो उनकी बेटी गायब थी। खोजबीन में पता चला कि उसकी सागर से बातचीत होती थी। उन्होंने आशंका जताई है कि सागर ही पुत्री को बहला-फुसला कर कहीं ले भागा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...