फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। विद्युत विभाग में प्रस्तावित नए बिजलीघर को लेकर कवायद तेज हो गई है। नए बिजली घर के लिए टापाखुर्द की जगह अब लालपुर अथवा उसके आसपास सुरक्षित स्थान की तलाश की जा रही है। इसको लेकर के विद्युत विभाग के अधिकारियों में विचार मंथन शुरू हो गया है। इस संबंध में विद्युत अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि वह जल्द ही नए बिजलीघर को लेकर के नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत शुरू करेंगे। नए बिजलीघर संबंधी योजना काफी पुरानी है लेकिन जगह न मिलने के कारण फिलहाल यह योजना अधर में लटकी हुई है। जगह मिलते ही विद्युत विभाग अपने कार्य को अंजाम देना शुरू कर देगा। नए बिजलीघर की स्थापना की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता शहरी क्षेत्र को दी गई है तथा इसको लेकर के विशेष निर्देश भी दिए हैं। टापाखुर्द में प्रस्तावित था नया बिजलीघर शासन की स्वीकृ...