रामपुर, जुलाई 30 -- सैदनगर। लालपुर कला में ग्रामीणों ने स्वयं ही अतिक्रमणहटाना शुरू कर दिया है। सिंचाई विभाग में 3 दिन पहले ही पैमाइश का 50 दुकानों और घरों पर निशान लगाए थे। तय समय के मुताबिक लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। अतिक्रमण को लेकर पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्राओं तक विभागीय टीम पैमाइश के बाद अतिक्रमण हवा रही हैं। 3 दिन पहले सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी ने लालपुर टांडा रोड पर पैमाइश करने के बाद 50 दुकानों एवं घरों पर लाल निशान लगाए थे। सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण वाली जगह को नहर विवाह की जगह बताया था। पीडब्ल्यूडी ने सभी लोगों को नोटिस थमा कर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। इस दौरान विभाग की ओर से लोगों को 8 दिन का समय दिया गया था। समय से पहले ही ग्रामीणों में स्वयं ही अ...