कोडरमा, जून 27 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित लाल नगर के राधा कृष्ण मंदिर परिसर में गुरुवार को साईं भक्तों द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साईं मंदिर में हुए इस आयोजन में श्रद्धालु भक्तों ने भजन-कीर्तन, पूजन एवं प्रसाद वितरण के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट की। कार्यक्रम की शुरुआत साईं बाबा की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा चना भूंजा, बिस्किट, खीर, पुरी आदि का भोग अर्पित किया गया। पूजन के उपरांत चढ़ाया गया प्रसाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। शाम के समय मंदिर परिसर में सामूहिक आरती का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने दीप जलाकर साईं भक्ति में लीन होकर आरती गाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रूमा देवी, रानी सिन्हा, जुगनू कुमार सिन्हा, मनजीत कुमार सिन्हा, रणजीत सिंह,...