बलरामपुर, नवम्बर 18 -- महराजगंज तराई,संवाददाता। तुलसीपुर ब्लॉक के दो ग्राम पंचायत लालनगर व कलयाणपुर गांव को जोड़ने वाली बदहाल सड़क सीसी बनाई जाएगी। क्षेत्र पंचायत निधि से सीसी रोड निर्माण को मंजूरी मिली है। जिसका मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने फीता काटकर लोकार्पण किया। सीसी सड़क निर्माण होने से एक बड़ी आबादी की राह सुगम होगी। लंबे समय से ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवनगर में सड़क लोकार्पण कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने पंचम राज्य वित्त आयोग की ओर से कल्याणपुर में सीसी रोड का निर्माण पीडब्लूडी रोड से शिवनारायण इंटर कॉलेज व लालनगर में अनवर के घर से शंकर वर्मा के घर तक के सड़क निर्माण किया जाएगा। गांव की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़कर ग्रामीणों को...