गंगापार, नवम्बर 11 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड मेजा के अंतर्गत आने वाले न्याय पंचायत सुजनी के पालपट्टी लाल तारा मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है सड़क पर बने अनगिनत गड्ढों के बीच पदयात्रा से लेकर मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन लेकर गुजरना मुश्किल है। ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद भी आज तक इस सड़क का मरमतीकरण नहीं कराया गया है जिसके चलते सड़क का डामर पूरी तरह से उखड़ गया है। सड़क पर बिछाई गई कंक्रीट बालू व मिट्टी भी जगह-जगह खिसक गई है जिसके चलते सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। इस सड़क से जुड़े कई गांव कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, हरवारी, पिपरहटा, बड्डिहा, जोर पर, लोहरा, कौहट, सुजनी, दिघलो, जोरा, बहेरा, लखापुर, दशौती आदित्य आदि गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि, सड़क खराब होने से हम लोगों को बहुत दिक्कत उठानी पड़ रही है। खेती किसा...