गंगापार, जून 18 -- लालतारा उपकेन्द्र से जुड़े पथरा फीडर पर अक्सर लाइन फाल्ट बना रहता है, जिससे इस फीडर से जुड़े सिलौधी, सुहास, समलीपुर, ओबरी, भभौर, अतरैला, चपरो सहित अन्य गांवों में बिजली गुल रहती है। पथरा फीडर से बिजली प्राप्त करने वाले उपभोक्ता राजेश कुमार पांडेय, रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि उनके यहां तीन दिन से लाइट नहीं है, इस समस्या के समाधान हेतु जेई आशीष कुमार से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका। बिजली समस्या को लेकर अधिशाषी अभियंता मेजा डिवीजन अभिनव गर्ग से बात करने की कोशिश की उन्होंने भी फोन नहीं उठाया, बिजली समस्या निदान के लिए सांसद उज्जवल रमण सिंह से शिकायत की गई, उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। उधर सिलौधी गांव के पूर्व प्रधान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को रात भर बिजली नहीं...