हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- लालढांग। सोमवार को लालढांग बहुद्देशीय साधन सहकारी समिति के नव निर्वाचित सभापति नरेश कुमार, उप सभापति रौनक सिंह और सदस्य बलबीर सिंह झंडवाल सहित सभी सदस्यों को समिति के सचिव भूमेश शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई। समिति सचिव ने बताया कि मंगलवार से ऋषिकुल मैदान में सहकारिता मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचे और तकनीकी एवं अन्य जानकारियां हासिल करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी, योगेश चौहान, शैलेन्द्र पाठक, देवेंद्र सिंह नेगी, विजेंद्र कुमार, सुनील पाल, अजय कुमार और कश्मीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...