देहरादून, नवम्बर 10 -- श्यामपुर। लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर कोटद्वार से देहरादून की ओर निकली पदयात्रा सोमवार को श्यामपुर क्षेत्र में पहुंची। कांगड़ी और चंडीघाट में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक पुष्प वर्षा कर पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों, युवाओं व महिलाओं ने यात्रा में शामिल दल का अभिनंदन करते हुए आंदोलन को पूरा समर्थन देने की घोषणा की। पदयात्रा रविवार 9 नवंबर को प्रवीण थापा के नेतृत्व में कोटद्वार से प्रारंभ हुई थी। यात्रा का संचालन रविन्द्र सौंद कर रहे हैं, जबकि व्यवस्थापन की जिम्मेदारी हेमा नेगी संभाली। पदयात्रा 12 नवंबर को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगी। दल में पूर्व पार्षद जगदीश मेहरा, लक्की कोटनाला, नरेश धस्माना, पीताम्बर कप्तियाल, गणेश रावत, गंगा प्रसाद कंडवाल, दीपक गौड़, शशिकांत...