देहरादून, नवम्बर 12 -- लालढांग-चिलरखाल कांडी मार्ग की मांग को लेकर कोटद्वार से निकली पैदल यात्रा बुधवार को देहरादून पहुंची। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने यात्रा का समर्थन किया और पुष्पवर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाया। मोर्चा की ओर से महासचिव कर्नल कैलाश देवरानी इस यात्रा में शामिल रहे। बुधवार को प्रवीण थापा और राम कंडवाल के संयुक्त नेतृत्व में दून पहुंची पदयात्रा का दिलाराम चौक पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के सैनिक प्रकोष्ठ महासचिव राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि राज्य को बनाने के लिए आंदोलन किया, लेकिन आज उसी राज्य में सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। मोर्चा के कोषाध्यक्ष चित्रपाल सजवान ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपने आज भी अधूरे हैं और जनता की बुनियादी जरूरतें अब भी अनदे...