हरिद्वार, मई 31 -- बहादराबाद। लालढांग में प्रधान पद के उपचुनाव में सुनील सिंह बिष्ट ने निकटतम प्रतिद्वंदी रिहान को 2009 मतों से हराया। बीडीओ मानस मित्तल ने बताया कि उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे। 29 मई हुए मतदान में 3178 मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें से 3113 मत वैध पाए गए, जबकि 65 मत निरस्त घोषित किए गए। सुनील को सर्वाधिक 2466 मत मिले। उउन्हें निर्वाचित घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...