हरिद्वार, अप्रैल 27 -- हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के लालढांग में गर्मी और लू के चलते आगजनी की घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब तक यहां अग्निशमन विभाग की ओर से दमकल वाहन की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दमकल वाहन की तैनाती की मांग तेज कर दी है। लालढांग थाना श्यामपुर क्षेत्र के अंतर्गत 11 ग्राम पंचायतों की करीब 70 हजार आबादी है, जिसमें हजारों हेक्टेयर वन भूमि भी शामिल है। यहां हर वर्ष दर्जनों आगजनी की घटनाएं होती हैं, लेकिन 30 किमी दूर हरिद्वार से दमकल वाहन आने में एक से दो घंटे का समय लग जाता है। तब तक आग अपना विनाशकारी रूप ले लेती है। बीते वर्षों में कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं। 11 जून 2024 को दासोवाला बस्ती में आग लगने से 25 से अधिक घर...