गुमला, दिसम्बर 7 -- भरनो। प्रखंड के लालटोली बस्ती में पिछले सात महीने से जलमीनार के खराब रहने के कारण करीब पांच सौ की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे बस्ती में पेयजल का एकमात्र स्रोत यही जलमीनार थी। इसके बंद हो जाने से लोगों को एक से डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार की मरम्मत को लेकर पंचायत के मुखिया और पेयजल विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायतों के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। मजबूरन गांव के लोग प्रतिदिन लंबी दूरी तय कर पानी लाने को विवश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...