पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- अमौर, एक संवाददाता।अमौर प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र से होकर बहने वाली दास नदी पर लालटोली के पास बना पुल का एप्रोच पथ एक बार फिर से ध्वस्त हो गया है जिसके कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली पांच हज़ार से अधिक की आबादी सीधी प्रभावित हो गयी है। स्थानीय समाजसेवी अफरोज आलम, मो. सरफराज आलम, दाऊद आलम, शमीम अख्तर, हसीब, मो नूरसलाम सहित दर्जजों ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से रुक-रुक होने वाली मूसलाधार बारिश के कारण इस पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया है। ग्रामीणों ने पुल और सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता और घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाया है। यह पुल लालटोली हाट से रंगरैया पथ पर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनाया गया था। पुल की लंबाई 69.91 मीटर और एप्रोच की लंबाई 100 मीटर है। ग्रामीणों ने बताया कि न...