मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि लालटेन वालों ने बिहार के लोगों को अंधेरे में रखा, लेकिन चिंता मत कीजिए, अब एलइडी का जमाना है, रोशनी ही रोशनी है। वे बुधवार को शरफुद्दीनपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में एनडीए की प्रत्याशी बेबी कुमारी के पक्ष में चुनावी सभा में बोल रही थीं। इससे पहले वे बाबा गरीबनाथ के जयकारे से भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अंधेरे में डूबे बिहार को नरेंद्र मोदी एवं नीतीश सरकार ने धीरे-धीरे बाहर निकालकर विकास की रोशनी की ओर लेकर आई है। यह बुद्ध और जयप्रकाश नारायण की धरती है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से देश की जनता निश्चिंत हैं। नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही सबसे पहले गांव के उन गरीब महिलाओं की चिंता की जो ...