गया, नवम्बर 5 -- लालटेन और पंजा वालों ने बिहार को काफी लूटा है। बिहार में जंगलराज के दौरान मां-बहन अपनी इज्जत बचाने में भी लाचार थीं। हत्या, लूट,भय और अपहरण की सरकार ने बिहार को गर्त में डाल दिया था। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जंगलराज समाप्त हुआ। बिहार में सुशासन की सरकार बनी और बिहार में विकास की प्रगति बढ़ी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को गया जी शहर के आजाद पार्क में भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार की चुनावी सभा में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हुआ है। कहा कि विकास की गति को और मजबूती देने के लिए बिहार में पुनः मजबूती के साथ एनडीए की सरकार को स्थापित करना है। कहा कि लालू और राबड़ी के शासन क...