बगहा, सितम्बर 27 -- बगहा। धनहा थाने में हुये सिरियल मर्डर के एक मामले में तीनों अभियुक्त अमला- कमला व हीरा यादव को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है। एक सप्ताह पूर्व इनलोगो पर दोष सिद्ध किया गया था। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी अपर लोक अभियोजक प्रभु प्रसाद ने बताया कि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रविरंजन की कोर्ट ने दोनों पक्षों की ओर से पेश किए गए साक्ष्य, सबूत, गवाही को ध्यान में रखते हुए पाया कि सकलदेव यादव अमल उर्फ अमला यादव, कमल यादव तथा हीरा यादव ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। कोर्ट ने भादंसं की धारा 302, 120 बी, 34 के तहत दोषी पाया और उम्रकैद की सजा सुनायी। जीवन के आखिीरी सांस तक जेल में रहने का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही तीनो पर 10-10 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया है। अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट को साक्ष्य देते ...