देहरादून, नवम्बर 4 -- हरिद्वार। यूपी सिंचाई विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को लालजीवाला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग की जमीन पर बने अस्थायी ढांचों व कब्जों को हटाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के जरिए कई निर्माण हटवाए और कब्जाधारियों को चेतावनी दी कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अभियान के दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में किसी की एक न चली और कार्रवाई शांतिपूर्वक चल रही है। एसडीओ भारत भूषण शर्मा ने बताया कि सिंचाई विभाग की नहर पटरी और उससे सटे क्षेत्र में लंबे समय से कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया। कहा कि आगे भी इस क्षेत्र में अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने ...