हरिद्वार, नवम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग, प्रशासन और पुलिस की टीम ने मंगलवार को लालजीवाला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने क्षेत्र में करीब 60 पक्के और कच्चे अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के समय अतिक्रमणकारी अधिकारियों से गुहार लगाते नजर आए लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। जेसीबी अतिक्रमण तोड़ते हुए आगे बढ़ती रही। लालजीवाला में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोग तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...