संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में लालच और शौक में युवा वर्ग का रुझान ऑन लाइन गेम्स में बढ़ रहा है। नतीजतन साइबर फ्राड के झंझट में फंस कर मुकदमा तो झेलेंगे ही साथ में उनके बैंक खाते होल्ड हो रहे हैं। महाराष्ट्र, कनार्टक, उड़ीसा, तमिलनाडु, गुजरात, केरल आदि प्रांतों के साइबर थानों में हुई शिकायतों की वजह से जिले के करीब ढाई सौ से अधिक लोगों के खाते से धन निकासी पर रोक लग चुकी है। आन लाइन गेम्स खेलने और खाते में संदिग्ध रकम पहुंचने की वजह से खाते होल्ड किए जाने की प्रतिदिन चार से पांच शिकायतें साइबर थाने पर पहुंच रही हैं। साइबर थाने के पुलिस कर्मी उन्हें सही सुझाव दे रहे हैं। आजकल युवा वर्ग ऑनलाइन गेम्स की ओर बढ़ता जा रहा है। इनमें से कुछ गेम्स में ट्रेडिंग, पैसों का लेन-देन और अन्य वित्तीय गतिविधियां भ...