फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठग साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए करंट(चालू) बैंक खाता किराए पर ले रहे हैं। करंट बैंक खाता फर्म संचालकों को मोटा कमीशन देकर लिया जा रहा है। इस चक्कर में नए बैंक खाते खुलवाकर फर्म संचालक साइबर ठगों को दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, साइबर ठग लोगों को ठगने और अपने आपको बचाने के लिए किराए पर बैंक खाते लेते हैं। बचत बैंक खातों की जगह अब साइबर ठग करंट बैंक खाते भी किराए पर ले रहे हैं। इसकी वजह यह कि बचत बैंक खाते में सीमित लेन-देन होता है, लेकिन करंट बैंक खाते में असीमित लेनदेन कर सकते हैं। इसके लिए साइबर ठगों के एजेंट फर्म संचालकों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। उन्हें मोटे कमीशन का लालच दिया जा रहा है। सेक्टर-नौ निवासी एक डॉक्टर से हुई चार करोड़ 43 लाख रुपये की ठगी के मामले में...