अयोध्या, सितम्बर 17 -- अयोध्या संवाददाता। ऑनलाइन निवेश कर मोटा मुनाफा हासिल करने के लालच में एक पुलिसकर्मी को पांच लाख 43 हजार रूपये गंवाना पड़ा। ठगे जाने की जानकारी के बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। टेढ़ी बाजार स्थित सीओ अयोध्या कालोनी निवासी पुलिस कर्मी प्रदीप यादव का कहना है कि 23 अगस्त को उसको टेलीग्राम पर रिव्यू पर मुनाफे का लालच देकर एक समूह से जोड़ा गया और यूजर आईडी तथा पासवर्ड दिया गया। इसके बाद बड़े निवेश में ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल पांच लाख 43 हजार 406 रूपये का निवेश कराया गया। परिपक्वता राशि के भुगतान के लिए कहने पर एकाउंट निगेटिव बैलेंस में चले जाने तथा पांच लाख 80 हजार 999 रूपये जमा करने पर ही राशि का भुगतान संभव हो पाने का वास्ता दिया गया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी न...