बड़हरिया, नवम्बर 28 -- बिहार के सीवान में 21 नवंबर को मिली शाहनाज खातून की लाश मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में घटना का कारण प्रेम प्रसंग और लूट बताया गया है। इस कांड में मृतका के आशिक सैफ अली और उसके दोस्त रेयाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की निशानदेही पर करीब पांच लाख के आभूषण और 93 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। घटना बड़रिया थाना क्षेत्र के बसावनबारी गांव की है। सैफ ने अपना गुनाह कबूर कर लिया है। सीवान एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने डीएसपी सदर अजय सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की। जांच में मिला शाहनाज का मोबाइल फोन इस केस को सुलझाने की अहम कड़ी साबित हुआ। इसके सीडीआर के आधार पर पुलिस सबसे पहले रेयाज तक पहुंची। बाद में उसकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी सैफ अल...