देहरादून, नवम्बर 30 -- उत्तराखंड की युवतियों को प्रलोभन देकर दूसरे प्रदेशों के लोग विवाह के लिए साथ ले जा रहे हैं। पुलिस को इस प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं। पुलिस ने ऐसी युवतियों के शोषण की आशंका जताई है। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने इस संबंध में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने अधिकारियों की बैठक में ऐसे इलाकों को चिह्नित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मानव तस्करी में लिप्त आरोपियों का डाटाबेस भी तैयार करने को कहा। आईजी गढ़वाल ने बैठक में सातों जनपदों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं की जानकारी मांगी। यह भी पढ़ें- चैतन्यानंद से जुड़े यौन शोषण केस में 3 महिलाओं को बेल, 20 हजार के मुचलके पर राहतकहां कितनी जांच लंबि...