मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि लालच देकर वोट खरीदने वाले आयेंगे, इससे बचना होगा। जिस तरह से जयप्रकाश नारायण ने रास्ता दिखाया था। उसी तरह मैं आपको रास्ता दिखाने आया हूं। जाति और धर्म के नाम पर बहकाने का प्रयास किया जाएगा। वे सोमवार को मीनापुर हाईस्कूल के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो छठ में बिहार लौटनेवाले प्रवासी मजदूरों को फिर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। दिसंबर महीने से ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को दो हजार पेंशन और सरकारी स्कूलों के बेहतर होने तक प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई की सरकारी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों के नाम पर वोट करने की अपील की। इस मौके पर चंदेश्वर प्रसाद, र...