देवास, दिसम्बर 19 -- मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक बार फिर हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शाही जिंदगी के लालच में एक युवती पर युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर ब्लैकमेल करने लगी। परेशान युवक ने ऑडियो की रिकॉर्डिंग और अन्य सामग्री पुलिस को दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला देवास शहर के नहार दरवाजा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित भावेश ठाकुर, निवासी राजोदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परिधि नामदेव नाम की युवती ने पहले दोस्ती के बहाने उसे अपने जाल में फंसाया। आरोप है कि शराब पिलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए गए, जिसके बाद लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल किया जाता रहा। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी प...