फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- साइबर थाने में थाना सिरसागंज के नगला राई निवासी अर्चना पत्नी कृष्णवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके मोबाइल पर फोन आया और अपनी बातों में उसको फंसा लिया। इसके बाद गुमराह करके उससे सात लाख रुपये अपने क्यूआर कोड में ट्रांसफर करवा लिए। महिला का कहना है कि उसने ये रुपया बीके जनसेवा केंद्र के जरिए और नकद लेकर आरोपी के क्यूआर कोड में डलवाए थे। बाद में उसको पता चला कि युवक ने उसके साथ फ्रॉड कर दिया है। महिला ने साइबर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दूसरे मामले में साइबर थाने में उमंग पुत्र ओसवाल राजपूत निवासी नया रसूलपुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके मामा कौशल किशोर पुत्र दीवान सिंह निवासी टोंडा पाढ़म जसराना के रहने वाले हैं। मामा के पास मोबाइल है। इन नम्बरों से काल आई और बताय...