पलामू, मई 1 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के लालगढ़ बिहार हॉल्ट के समीप जल्दबाजी में अनमैंड रेल फाटक पार करने के दौरान ट्रैक के बीच एक पिकअप फंस जाने से करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। हालांकि बड़ी दुर्घटना होने से टल गई है। करीब 03: 27 बजे लालगढ़ स्टेशन के समीप रेल लाइन खाली देखकर एक पिकअप पार कर गढवा जिले के डंडा तरफ जा रही थी। इसी बीच वह रेल पटरियों के बीच बुरी तरह फंस गया। प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई कि हताशा में चालक ने आसपास के लोगों से फंसे पिकअप को किसी तरह धक्का देकर निकालने की गुहार लगाई तब वहां पहुंचे लोगों ने उसे 03:45 बजे काफी मशक्कत के बाद निकाला। संयोगवश उस समय कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी नहीं तो बड़ी घटना होने से कोई इनकार नहीं करता। गैंग मैन ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को दिया तब जाकर दोनों तरफ से परिचालन बन...