गंगापार, जुलाई 17 -- स्थानीय कस्बा से गुजरने वाले जेठवारा सड़क से रेलवे स्टेशन को जाने वाला मार्ग खस्ताहाल हो गया है। दुर्दशा का आलम यह है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इन दोनों बरसात की वजह से गढ्ढों में पानी भर गया है। जिसकी वजह से पूरी सड़क कीचड़ से पट गई है। यात्रियों को इस सड़क से रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग रेलवे स्टेशन को जाने वाला एकलौता मार्ग है। रेल यात्रा करने वाले मुसाफिर कस्बा समेत जेठवारा, बाघराय, बिहार, भिटारा ,हीरागंज इत्यादि जगहों से लोग इसी रेलवे स्टेशन से लखनऊ, कानपुर, अंबाला, चंडीगढ़, दिल्ली, मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ इत्यादि जगहों के लिए ट्रेन को पकड़ते हैं। इतना ही नहीं यह मार्ग स्टेशन वाया कुढ़ा, बेधन गोपालपुर, इब्राहिमपुर, आजाद नगर, बरना से शकरदहा को जोड़ने वा...