प्रयागराज, जुलाई 5 -- लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चार घंटे तक अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) ठप रही। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक नेटवर्क फेल होने के कारण टिकट नहीं बनाए जा सके। इससे यात्रियों को परेशाना पड़ा। स्टेशन से गुजरने वाली कानपुर इंटरसिटी ट्रेन के यात्रियों समेत कुल 40 लोगों को अतिरिक्त किराया टिकट (ईएफटी) जारी किया गया। रेलवे नियमों के तहत जब यूटीएस काम नहीं करता तो यात्रियों को ईएफटी टिकट दिया जाता है। स्टेशन मास्टर आशीष कुमार मौर्य ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण यूटीएस नेटवर्क दोपहर 12 बजे से बाधित हो गया था। सूचना मिलने के बाद तकनीकी टीम ने प्रयास शुरू किए। करीब चार घंटे बाद नेटवर्क बहाल किया गया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में यात्रियों को ईएफटी टिकट देकर सुविधा दी गई। स्थानीय यात्रियों ने बताया कि टिकट न मिलने...