गंगापार, नवम्बर 26 -- बुधवार को स्थानीय नगर पंचायत में संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी पद्मजा मिश्रा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। अधिशासी अधिकारी ने सभी से अपील की कि वे संविधान में दिए गए कर्तव्यों का पालन करें और संविधान के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे। कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान के महत्व को समझाना और उसके मूल्यों, जैसे कि समानता, स्वतंत्रता और न्याय को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस तरह के आयोजन न केवल सरकारी कर्मचारियों में बल्कि आम नागरिकों में भी संवैधानिक जागरूकता बढ़ाने का काम करते हैं। यह दिन 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाने की स्मृति में मनाया जाता है। इस दौरान वरिष...