गंगापार, जून 21 -- शनिवार को कस्बा समेत ग्रामीण अंचलों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और समर्पण से मनाया गया। नगर पंचायत कार्यालय स्थित प्रांगण में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योगा ट्रेनर संजय सिंह ने अनुलोम विलोम प्राणायाम, कपाल भारती, पद्मासन, सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, मंडूकासन के जरिए लोगों को योग कराया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी पदमजा मिश्रा, कृष्ण कुमार, सभासद गण एवं नगर पंचायत कर्मियों ने योग किया। भाजपा नेता अरविंद केसरवानी के नेतृत्व में तिराहा स्थित प्रांगण में दर्जनों की संख्या में उपस्थित लोगों ने योग किया। ग्राम सचिवालय पियरी उर्फ बिजलीपुर में प्रधान जितेंद्र सरोज के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। शिवरतन का पूरा गांव स्थित शनि देव धाम मंदिर प्रांगण में प्रबंध ट्रस्टी संजय तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीण समे...