देवघर, जनवरी 16 -- मधुपुर। मधुपुर के विधायक सह सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि लालगढ़ क्षेत्र में उत्पन्न तनाव की स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में समाज की एकता, भाईचारा और सौहार्द से खिलवाड़ करना स्वीकार्य नहीं है। सभी को अपने धर्म के अनुसार आराधना करने का अधिकार है। सरकार और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना है। कहा कि स्पष्ट शब्दों में संदेश देना चाहता हूं कि जो भी व्यक्ति या तत्व जान-बूझकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास करेगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी वर्ग या संगठन से जुड़े हों। इस संवेदनशील मामले में बाहर से आकर लो...