बिहारशरीफ, मई 19 -- लालगंज स्कूल : भवन है जर्जर, बच्चों की बैठने की व्यवस्था नहीं सुविधाओं के अभाव में रोज 25 से 30 बच्चे ही आते हैं पढ़ने प्यास लगती है तो बच्चों को जाना पड़ता है घर फोटो चेवाड़ा स्कूल : लालगंज गांव का जर्जर विद्यालय भवन । चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड की लोहान पंचायत के लालगंज प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बद से बदतर हो गई है। भवन इतना जर्जर है कि कभी भी धराशायी हो सकता है। बच्चों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। प्यास लगती है तो बच्चों को घर जाना पड़ता है। विद्यालय में नामांकित 70 बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक हैं। बेहतर व्यवस्था न रहने के कारण नामांकित बच्चों में से महज 30 फीसद ही रोज स्कूल आते हैं। अभिभावक रामउचित प्रसाद, राजीव पासवान, नन्दलाल पासवान, लक्ष्मी देवी ,पुकारी देवी व अन्य बताते हैं कि स्कूल में पढ़ाई नहीं...