बस्ती, जनवरी 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने राज्य सड़क निधि योजना के तहत लालगंज-बिरितिया से होते हुए बानपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा। सड़क का आगणन 31 करोड़ रुपये है। इस सड़क को बनाने का प्रस्ताव एमएलसी सुभाष यदुवंश ने दिया था। यह मार्ग काफी समय से जर्जर स्थिति में है। क्षेत्रीय नागरिकों, किसानों, विद्यार्थियों एवं व्यापारियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कुआनो नदी किनारे स्थित बंधे पर आमने सामने दो वाहन आने पर जाम की स्थिति हो जाती थी। इसके कारण कई बार आम जनमानस को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई गति मिलेगी। सड़क का प्रस्ताव शासन ...