हाजीपुर, जुलाई 26 -- भगवानपुर । सं.सू. जनसुराज की ओर से भगवानपुर में 'बिहार बदलाव सभा का हुआ आयोजन किया गया। इस निजी कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू ने लालगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के भावी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की। भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा पंचायत अंतर्गत बहलोलपुर गांव में गुरुवार को हुई इस सभा की अध्यक्षता आशुतोष कुमार दीपू ने की। आशुतोष ने बताया कि जब से जिला परिषद अध्यक्ष बने हैं, तब से लगभग 10 करोड़ की योजना लालगंज विधानसभा क्षेत्र में दिए हैं। पूर्व प्रखंड उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह ने संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भक्ति गीत इतनी शक्ति हमें देना दाता कि मन का विश्वास कमजोर हो ना... के साथ हुआ। मौके पर उपस्थित पार्टी के संजय कुमार गौतम, अमर कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, कृष्ण भगवान सोनी...